काशीपुर: जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी, बंधक बनाने की धमकी; कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

काशीपुर। जमीन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी, बंधक बनाकर रखने की धमकी और जबरन वसूली का संगीन मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर कुंडा थाना पुलिस ने कई प्रभावशाली लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।टांडा उज्जैन निवासी मोहित शर्मा पुत्र स्व. संजीव कुमार शर्मा ने न्यायालय में दायर प्रार्थना पत्र में बताया कि राजेन्द्र छाबड़ा उर्फ रतन छाबड़ा पुत्र राम लाल छाबड़ा निवासी गढ़ीनेगी, बलवंत सिंह उर्फ काला व कुलवंत सिंह पुत्रगण संतोक सिंह, सतनाम सिंह गिल पुत्र रतन सिंह गिल निवासीगण ग्राम बक्सोरा, सुरेन्द्र चौधरी निवासी महुआड़ाबरा जसपुर, नवीन छाबड़ा पुत्र राम लाल, परम छाबड़ा पुत्र रतन छाबड़ा और ऋषभ छाबड़ा रतन छाबड़ा निवासी गढ़ीनेगी ने मिलकर प्रार्थी और अरपिन्दर सिंह रन्धावा उर्फ हैप्पी पुत्र विरसा सिंह निवासी छीनाफार्म, ढकिया गुलाबो के साथ जमीन के सौदे के नाम पर करोड़ों की ठगी की।प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि जमीन का सौदा करने के बाद आरोपियों ने न केवल रकम वापस करने से इनकार किया, बल्कि प्रार्थी और उसके सहयोगी को बंधक बनाने की धमकी देकर दबाव भी बनाया।न्यायालय के आदेश पर कुंडा थाना पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जमीन सौदे से जुड़े कागजात व लेनदेन की भी जांच कर रही है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment