2 अक्टूबर तक सुनहरा मौका: पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी में आप भी बन सकते हैं हिस्सेदार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मिले स्मृति चिन्ह और उपहारों की ई-नीलामी जारी है। यह नीलामी 17 सितंबर को सुबह 10 बजे (पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर) शुरू हुई थी और 2 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक चलेगी। इस नीलामी के जरिए आम लोग प्रधानमंत्री को मिले अनोखे और खास उपहारों को अपने घर ला सकते हैं।यह ई-नीलामी इस साल सातवें संस्करण में आयोजित की जा रही है। इसमें देश की समृद्ध शिल्प परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले उपहार प्रमुख आकर्षण बने हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस नीलामी की जानकारी साझा करते हुए देशवासियों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ दिनों से मेरे अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी चल रही है। इस नीलामी में भारत की संस्कृति और रचनात्मकता को दर्शाने वाली बेहद रोचक कृतियां शामिल हैं। नीलामी में जरूर भाग लें।”नीलामी में भाग लेने के लिए लोगों को प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा। वहाँ उपहारों के विवरण और शुरुआती बोली की राशि भी उपलब्ध है। प्राप्त राशि का उपयोग देश के विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक परियोजनाओं के लिए किया जाएगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment