काशीपुर। कृषि उत्पादन मंडी समिति की फल एवं सब्जी मंडी में प्रभारी मंडी सचिव योगेश तिवारी के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई शुरू होते ही थोक मंडी के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। स्थिति को देखते हुए अधिकांश व्यापारियों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की पहल की।प्रभारी मंडी सचिव योगेश तिवारी ने स्पष्ट किया कि मंडी परिसर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके कार्यभार संभालने के बाद पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया था, इसके बाद लाउडस्पीकर से भी प्रचार-प्रसार कर चेतावनी दी गई। साथ ही एडीएम द्वारा हाल ही में निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण की स्थिति देखे जाने के बाद यह सख्त कदम उठाया गया। मंडी सचिव योगेश तिवारी ने बताया कि पहले व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया गया। तय समय के भीतर कई व्यापारियों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई शेष अतिक्रमण बचता है तो उसे जेसीबी लगाकर हटवाया जाएगा। मंडी सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक आढ़ती को अपनी आढ़त के बाहर बोर्ड पर लाइसेंसधारी का नाम और प्रोपराइटर का नाम प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। इससे ग्राहकों को सही जानकारी मिलेगी और मंडी में पारदर्शिता बनी रहेगी। मंडी प्रशासन की इस कार्यवाही से साफ संदेश गया है कि नियमों का पालन और स्पष्ट पहचान अब हर आढ़ती के लिए जरूरी है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263