पौड़ी। श्रीनगर–पौड़ी–कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर स्थिति से अब जल्द ही निजात मिलने वाली है क्योंकि श्रीनगर से परसुंडाखाल तक के 28 किलोमीटर लंबे हिस्से पर डामरीकरण और सुधारीकरण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। लंबे समय से जगह-जगह गड्ढों से पटे इस राजमार्ग पर चलना वाहन चालकों और आम लोगों के लिए जोखिमभरा बन चुका था, जहां छोटे-बड़े हादसों का खतरा हमेशा बना रहता था और वाहन भी लगातार क्षतिग्रस्त हो रहे थे। क्षेत्र की जनता लंबे समय से राजमार्ग को गड्ढा मुक्त बनाने की मांग कर रही थी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बार-बार सड़कों को दुरुस्त करने और गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दे चुके थे। लोनिवि एनएच खंड श्रीनगर ने इस दिशा में पहल करते हुए अब कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया है और निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही कार्य का शुभारंभ होने जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत सड़क की डामरीकरण और सुधारीकरण के साथ-साथ नालियों का निर्माण, काजवे कार्य तथा तीन स्थानों पर भू-धंसाव का ट्रीटमेंट भी किया जाएगा ताकि भविष्य में सड़क पर कोई संकट उत्पन्न न हो। लगभग 9 करोड़ की लागत से इस काम को अंजाम दिया जाएगा। फिलहाल श्रीनगर से सतपुली तक का पूरा हिस्सा जगह-जगह खस्ताहाल पड़ा है, खासकर खंडाह, श्रीकोट, राधाबल्लभपुरम, मल्ली, डोभ-श्रीकोट, अगरोड़ा और पैडुल जैसे स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढों ने सड़क को बेहद जर्जर बना दिया है। भले ही अब तक कोई बड़ा हादसा दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुधारीकरण कार्य शुरू होने के बाद उम्मीद है कि यह राजमार्ग न केवल गड्ढा मुक्त और सुरक्षित बनेगा बल्कि यातायात सुगम होगा और आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
