देहरादून। आगामी धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और गोवर्धन पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर देहरादून पुलिस और प्रशासन ने शहर की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ और बाजारों में होने वाली चहल-पहल को देखते हुए पुलिस ने एक नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है ताकि शहर को जाम की समस्या से बचाया जा सके। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ होमगार्ड, पीआरडी और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है।शहर के प्रमुख मार्गों जैसे शिमला बाईपास और हरिद्वार बाईपास पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी लगातार निगरानी रखेंगे और भीड़ की स्थिति में आवश्यकता अनुसार डायवर्जन या ट्रैफिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। भीड़भाड़ वाले बाजारों — विशेषकर घंटाघर, पल्टन बाजार और लक्खी बाग क्षेत्रों में — वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है ताकि खरीदारी के दौरान नागरिकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही, बाजारों के आसपास अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जहां लोग अपने वाहन सुरक्षित खड़े कर सकेंगे।त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एसएसपी अजय सिंह ने शुक्रवार को घंटाघर, पल्टन बाजार और लक्खी बाग क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा गश्त में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। पुलिस ने अपील की है कि नागरिक ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अनावश्यक भीड़ न लगाएं और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दें। प्रशासन का उद्देश्य है कि दीपावली और अन्य पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुगम यातायात के बीच मनाए जा सकें।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
