मुख्यमंत्री धामी 14 अक्टूबर को देंगे 1347 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र, दूरस्थ विद्यालयों में होगी पहली तैनाती

देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षकों के इंतजार की घड़ी अब समाप्त होने जा रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के माध्यम से चयनित 1347 सहायक अध्यापकों (एलटी) को सोमवार, 14 अक्टूबर को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन पटेलनगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में होगा, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह नियुक्ति राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति, दूरस्थ क्षेत्रों में पहली पोस्टिंगकार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे, जिसके बाद इन शिक्षकों की प्रथम तैनाती प्रदेश के दूरस्थ और ग्रामीण विद्यालयों में की जाएगी। सरकार का मानना है कि इन क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी पूरी होने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।विभाग ने की सभी तैयारियां पूरी, नियुक्ति प्रक्रिया न्यायालय के आदेश के बाद शुरूप्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती प्रक्रिया को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने चयन सूची माध्यमिक शिक्षा विभाग को सौंप दी थी। इसके बाद विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब औपचारिक रूप से शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा।डॉ. रावत ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित भर्ती परिणाम को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। न्यायालय ने सभी वादों का निस्तारण करते हुए 1347 पदों पर नियुक्ति देने के आदेश दिए हैं, जबकि शेष पदों को रिजर्व रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।गढ़वाल मंडल में 681 शिक्षकों को मिलेगी नियुक्तिआयोग से मिली सूची के अनुसार, गढ़वाल मंडल में कुल 681 शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी। इनमें सामान्य व महिला शाखा दोनों शामिल हैं। विषयवार चयन इस प्रकार है —हिंदी: 112 पदअंग्रेजी: 98 पदसंस्कृत: 9 पदगणित: 66 पदविज्ञान: 109 पदसामान्य विषय: 109 पदकला: 103 पदव्यायाम (Physical Education): 59 पदगृह विज्ञान: 3 पदवाणिज्य: 11 पदसंगीत: 2 पदइन शिक्षकों को जल्द ही उनके नियुक्ति स्थानों की जानकारी दी जाएगी। विभाग के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों को पहले चरण में उन विद्यालयों में भेजा जाएगा, जहां शिक्षक पद लंबे समय से रिक्त हैं।राज्य की शिक्षा व्यवस्था में नई ऊर्जाशिक्षा विभाग का कहना है कि यह नियुक्ति न केवल विद्यालयों में शिक्षक उपलब्धता सुनिश्चित करेगी, बल्कि ग्रामीण बच्चों की शिक्षा में निरंतरता भी लाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने पहले ही कहा था कि सरकार योग्य युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षा क्षेत्र को राज्य की प्राथमिकताओं में रखा गया है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment