कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के पाँच हजार से अधिक शिक्षक और कर्मचारी बढ़ाएंगे कौशल – 3651 ऑनलाइन कोर्स से जुड़ेंगे सभी उच्च शिक्षा संस्थान

हल्द्वानी।आधुनिक युग में तेजी से विकसित होती तकनीक और शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के बीच अब उत्तराखंड का उच्च शिक्षा विभाग भी अपने शिक्षकों और कर्मचारियों को आधुनिक कौशल से लैस करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। केंद्र सरकार के ‘कर्मयोगी कार्यक्रम’ के तहत राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में कार्यरत प्राध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को अब ऑनलाइन स्किल आधारित कोर्स कराए जाएंगे।इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 119 राजकीय महाविद्यालयों और उच्च शिक्षा निदेशालय में कार्यरत करीब 5,000 से अधिक शिक्षक और कर्मचारी पंजीकृत किए जा रहे हैं। इनमें लगभग 2,500 प्राध्यापक और इतने ही गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल हैं। सभी का रजिस्ट्रेशन igotkarmayogi.gov.in पोर्टल पर किया जा रहा है, जिसे 9 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत उपलब्ध 3651 ऑनलाइन कोर्स शिक्षकों और कर्मचारियों के कार्यात्मक, व्यवहारिक और विषय-विशिष्ट प्रशिक्षण (Functional, Behavioural, and Domain-Specific Training) से संबंधित हैं। ये कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन मोड में हैं, जिससे प्रतिभागी अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें पूरा कर सकते हैं।कोर्स पूर्ण करने के बाद प्रतिभागियों को ई-अंकपत्र (E-Certificate) दिया जाएगा, जो भविष्य में उनके करियर विकास और पदोन्नति के लिए उपयोगी साबित होगा।उच्च शिक्षा विभाग ने बताया कि कर्मयोगी कार्यक्रम में नियमित के साथ-साथ अस्थायी स्टाफ को भी शामिल किया जा रहा है ताकि कोई भी कर्मचारी तकनीकी और प्रशासनिक अद्यतनता से पीछे न रह जाए। विभाग का कहना है कि यह पहल सरकारी शिक्षा संस्थानों में आधुनिकीकरण (Modernization) और डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।विभाग ने पहले ही शिक्षण संस्थानों में कई प्रक्रियाएँ — जैसे सीआर, अवकाश आवेदन, और प्रशासनिक कार्य — को ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से ऑनलाइन कर दिया है। भविष्य में भी और कई सुधार लागू किए जाने की योजना है ताकि उच्च शिक्षा प्रणाली को पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल बनाया जा सके।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाएगा, बल्कि शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता और दक्षता (Quality & Efficiency) को भी नए स्तर पर ले जाएगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment