विकासनगर। पछवादून क्षेत्र में आस्था का महापर्व छठ शनिवार से विधिवत रूप से प्रारंभ हो जाएगा। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने नहाय-खाय की तैयारी को लेकर घरों की सफाई, पूजा सामग्री की खरीदारी और प्रसाद की तैयारी में पूरा दिन बिताया। विकासनगर, डाकपत्थर और सेलाकुई के बाजारों में छठ पूजा की सामग्रियों की खरीदारी को लेकर दिनभर रौनक रही।बाजारों में फल, गन्ना, नारियल, सूप, दऊरा, नई मिट्टी के चूल्हे और अन्य पूजन सामग्री की भारी मांग देखी गई। श्रद्धालुओं ने अपने घरों में प्रसाद बनाने के लिए मिट्टी का चूल्हा तैयार किया। शुक्रवार को लोगों ने घर की सफाई कर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा, वहीं शनिवार को नहाय खाय की परंपरा के साथ व्रत की शुरुआत की जाएगी।छठ व्रत का पहला दिन नहाय-खाय कहलाता है, जिसमें व्रती सूर्यदेव की आराधना करने से पहले पवित्र स्नान करते हैं और शुद्ध भोजन ग्रहण करते हैं। इस दिन व्रत रखने वाले श्रद्धालु कद्दू-दाल, चावल, चने की दाल और लौकी का सेवन करते हैं। इसके बाद अगले चार दिनों तक सूर्य उपासना और निर्जला व्रत की परंपरा निभाई जाती है।छठ पर्व को लेकर गौतम ऋषि की तपस्थली गंगभेवा बावड़ी, डाकपत्थर और विकासनगर के घाटों पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। श्रद्धालु यहां सुबह-सुबह स्नान कर सूर्यदेव को अर्घ्य देंगे। स्थानीय प्रशासन ने भी घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं।स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया कि पछवादून क्षेत्र में छठ पर्व की विशेष धूम रहती है। यहां उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल से आए प्रवासी परिवार पीढ़ियों से इस परंपरा को निभा रहे हैं। छठ पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ है।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
