काशीपुर। त्योहारों के इस व्यस्त मौसम में जब शहर की सड़कों पर वाहनों की गूंज और लोगों की भीड़ अपने चरम पर होती है, ऐसे समय में कुछ लोग अपनी ड्यूटी को सेवा का रूप देकर जनता की सुविधा सुनिश्चित करने में जुटे रहते हैं। काशीपुर में इसी समर्पण की मिसाल पेश करने वाले यातायात पुलिस कर्मियों को रविवार को खालसा फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। समाजसेवा के लिए समर्पित इस संस्था ने उन पुलिसकर्मियों को सराहना-पत्र और प्रतीकचिह्न देकर सम्मानित किया जिन्होंने त्योहारों के दौरान शहर के यातायात को नियंत्रित और व्यवस्थित रखने में विशेष योगदान दिया।इस अवसर पर खालसा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जब हर कोई दीपावली और अन्य त्योहारों में अपने परिवार के साथ उत्सव में व्यस्त होता है, तब ये ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर खड़े रहकर नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखते हैं। यह सिर्फ एक ड्यूटी नहीं, बल्कि सेवा और त्याग का प्रतीक है। इस अवसर पर टीएसआई अरुण कुमार, एएसआई जसवंत सिंह और तीन अन्य सिपाहियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी सूझबूझ और अनुशासन से काशीपुर की सड़कों को जाममुक्त रखने में अहम भूमिका निभाई।शहर के प्रमुख चौराहों—चीमा चौराहा, एमपी चौक और स्टेडियम चौराहा—पर इन कर्मियों की सतर्कता और तत्परता ने त्योहारों के दौरान लोगों को जाम से बड़ी राहत दी। लगातार बढ़ते वाहन दबाव के बीच जिस संयम और विवेक से इन जवानों ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली, उसने नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान की भावना को और मजबूत किया है।खालसा फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि इस सम्मान का उद्देश्य सिर्फ प्रोत्साहन देना नहीं, बल्कि उन सभी को प्रेरित करना है जो समाज के हित में निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि काशीपुर जैसे व्यस्त शहर में ट्रैफिक पुलिस का कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण है, फिर भी इन जवानों ने अपने कर्तव्य और जनता के प्रति अटूट समर्पण से इसे सफलतापूर्वक निभाया। यह सम्मान उनके उस जज़्बे का प्रतीक है, जिसने त्योहारों की रौनक के बीच भी सेवा को सर्वोपरि रखा।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
