सोशल मीडिया पर सीएम धामी का दबदबा: फेसबुक फॉलोअर्स में योगी आदित्यनाथ को पछाड़ा, हिमाचल के सुक्खू बहुत पीछे

देहरादून। सोशल मीडिया की लोकप्रियता के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी बढ़त हासिल की है। फेसबुक पर फॉलोअर्स की संख्या के लिहाज से सीएम धामी अब देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में शामिल हो गए हैं। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, धामी के 10 मिलियन (1 करोड़) फॉलोअर्स पूरे हो चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9.6 मिलियन और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मात्र 1.75 लाख फॉलोअर्स हैं। इस तरह धामी ने फेसबुक पर योगी को पछाड़ते हुए अपनी डिजिटल लोकप्रियता का नया रिकॉर्ड बनाया है।मुख्यमंत्री धामी अपने तेज़ फैसलों, सख्त प्रशासनिक रुख और युवा नेतृत्व शैली के लिए पहले से ही चर्चा में रहते हैं। अब फेसबुक पर बढ़ती फॉलोइंग यह साबित करती है कि जनता न केवल उनके कामकाज बल्कि उनकी डिजिटल उपस्थिति को भी सराह रही है। वहीं, एक्स (पूर्व ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर अभी भी योगी आदित्यनाथ का दबदबा कायम है, जहां उनके फॉलोअर्स की संख्या धामी से कहीं अधिक है।उत्तराखंड के राजनीतिक परिदृश्य में भी फेसबुक पर धामी सबसे आगे हैं। उनके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के 23 लाख, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के 22 लाख, निशंक और धन सिंह रावत के 15 लाख, सौरभ बहुगुणा के 12 लाख, मदन कौशिक के 10 लाख और गणेश जोशी के 7.48 लाख फॉलोअर्स हैं।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धामी की यह लोकप्रियता न केवल उनकी नीतियों की स्वीकृति को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि उत्तराखंड का युवा वर्ग अब सीएम धामी को एक सशक्त और प्रगतिशील नेता के रूप में देख रहा है। सोशल मीडिया पर बढ़ता यह प्रभाव आने वाले समय में राज्य की राजनीतिक दिशा पर भी असर डाल सकता है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment