मुख्यमंत्री धामी ने 163 करोड़ की विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी, सड़कों से लेकर पुलिस आवास तक होंगे सशक्त

देहरादून।उत्तराखंड में विकास कार्यों को नई गति देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न जिलों में लगभग 163 करोड़ रुपये की नई निर्माण और पुनर्निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य स्थानीय जनता की सुविधाओं को सुदृढ़ करना, धार्मिक स्थलों की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना और सरकारी कर्मचारियों के आवासीय ढांचे को आधुनिक बनाना है।टिहरी और चम्पावत में सड़कों का सुधार कार्यजनपद टिहरी गढ़वाल के धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में लालूरी घियाकोटी–क्यार्दा की चली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण के लिए लगभग 4.16 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।इसी तरह चम्पावत जिले में रणकौची मंदिर के विकास कार्य के लिए करीब 4.57 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।देहरादून में बड़े आवास और पेयजल प्रोजेक्टराजधानी देहरादून में पुलिस लाइन, रेसकोर्स क्षेत्र में पेयजल योजना — नई पाइप लाइन और टैंक निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।वहीं, टाइप-2 श्रेणी के 120 पुलिस आवासों के निर्माण हेतु 51 करोड़ रुपये, तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परिसर में बहुमंजिला इमारत (टाइप-3 व टाइप-4 के लिए 20-20 आवास) निर्माण हेतु 19 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।आईआरबी द्वितीय वाहिनी परिसर में टाइप-2 के 120 आवासों के लिए 54 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जबकि राजभवन देहरादून में बहुउद्देश्यीय भवनों और अन्य निर्माण कार्यों के लिए 13.73 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।केदारनाथ धाम और पौड़ी में भी होंगे पुनर्निर्माण कार्यरुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर क्षतिग्रस्त दीवारों के पुनर्निर्माण, रैलिंग मरम्मत और मलबा सफाई के लिए 5.22 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।पौड़ी गढ़वाल जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में दमदेवल–गडरी मोटर मार्ग के सुधार के लिए 3.39 करोड़ रुपये और चलकुड़िया–मसमोली–सकलोनी–नौखोली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए 3.45 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।बुनियादी ढांचे को मिलेगा नया आयामराज्य सरकार ने इन परियोजनाओं को स्थानीय विकास, प्रशासनिक दक्षता और नागरिक सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया है।इन मंजूरियों से उत्तराखंड के सड़क, पेयजल, आवास, धार्मिक और प्रशासनिक ढांचे को नई मजबूती मिलेगी तथा आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment