सोसाइटी द्वारा विद्यालय में स्कूली किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

काशीपुर। प्रोस्पेरिटी डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी काशीपुर की महिला शाखा द्वारा नैनीताल के अंतर्गत सुंदरखाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए सेवा का सराहनीय कार्य किया गया। सोसाइटी की तरफ से छात्र-छात्राओं को स्कूल किट एवं बालिकाओं को वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान करीब 80 से 90 के बीच बच्चे उपस्थित रहे। वही बच्चों के साथ आत्मीय संवाद करते हुए सोसाइटी के पदाधिकारियों ने उनके परिचय के साथ-साथ शिक्षा के महत्व को सरल भाषा में समझाया। बच्चों और शिक्षकों में इस पहल को लेकर विशेष उत्साह एवं प्रसन्नता देखने को मिली। सोसाइटी की महिला शाखा प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था समय-समय पर सामाजिक उत्थान और जरूरतमंदों के सहयोग हेतु कार्य करती रहती है। विशेष रूप से शिक्षा, बालिकाओं की सुरक्षा, गरीब कन्याओं के विवाह, तथा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय रहती है। विद्यालय के हेडमास्टर रविंद्र कुमार सरन ने संस्था को साधुवाद देते हुए कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में पहली बार किसी संगठन ने इस तरह की प्रेरणादायक पहल की है। उन्होंने संस्था के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ेगा। इस अवसर पर सोसाइटी की महिला शाखा से आशा बिष्ट, दीप्ती तिवारी, खुशबू सिंह, हेमा जोशी, विनीता यादव, कल्पना जोशी, पूजा पंचोली और ऋषिता की सक्रिय मौजूदगी रही। साथ ही विद्यालय परिवार से हेडमास्टर रविंद्र कुमार सरन, सहायक अध्यापिका ज्योत्सना जोशी, तुलसी आर्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र भी उपस्थित रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment