काशीपुर। नगर के उदयराज हिंदू इंटर कालेज में स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रीय चेतना और समस्त भारत वासियों को एकता के सूत्र में पिरोने वाला बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रार्थना स्थल पर प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता समेत शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्रों ने वंदे मातरम् गीत का सामूहिक रूप से गायन कर देश की आजादी में गीतों और और नारों के महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समूचा देश एक ध्वज के नीचे वंदे मातरम् गीत के साथ अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम, सम्मान और देश भक्ति की भावना को प्रकट कर रहा है। इस दौरान मेजर मुनीशकांत शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता रोशन लाल वर्मा, महेश चंद्र आर्या, मनोज कुमार शर्मा, वीपी सिंह चौहान, पंकज अग्रवाल, दीपक शर्मा, कौशलेश गुप्ता, कपिल भारद्वाज,अनिल कुमार सिंह, पंकज तिवारी, मनोज विश्नोई, प्रमोद कुमार, नीलम सूंठा, मनीषा चौहान, एकता अग्रवाल समेत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र मौजूद रहे।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
