:हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित उजाला नगर में रविवार देर रात उस समय भारी हंगामा मच गया जब स्थानीय लोगों ने आबादी वाले क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने की सूचना दी, देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो उठा। घटना की जानकारी फैलते ही कई हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुँच गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने हालात बिगड़ते देख तुरंत मोर्चा संभाला और जांच शुरू की, वहीं सामने आए सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ता मांस का टुकड़ा उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया, लेकिन संगठनों ने इस पर भरोसा जताने से इनकार करते हुए पुलिस को लिखित शिकायत देकर गहन जांच की मांग की। विरोध के बीच कुछ अराजकतत्वों ने एक होटल और एक कार पर पथराव कर स्थिति को और बिगाड़ दिया, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। हंगामा बढ़ने पर आसपास की दुकानों के शटर गिरा दिए गए, जबकि प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए आसपास के थानों की पुलिस, पीएसी और अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। जिले के एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने खुद हालात की कमान संभाली और 4 सीओ, सभी थानाध्यक्षों तथा पर्याप्त पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात करने के निर्देश दिए। उग्र भीड़ को शांत करने के प्रयास में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया, जबकि लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन के आला अधिकारी देर रात तक मौके पर डटे रहे और पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी गई।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
