देहरादून: अधिवक्ताओं की हड़ताल तेज, समय बढ़ाकर पूरे दिन बंदी की चेतावनी

देहरादून में अधिवक्ताओं का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है और हर दिन हड़ताल का समय आधा-आधा घंटा बढ़ाया जा रहा है। सोमवार को हड़ताल दोपहर तीन बजे तक चली, मंगलवार को इसे साढ़े तीन बजे तक बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है, जबकि अधिवक्ताओं ने साफ कर दिया है कि जल्द ही पूरे दिन की हड़ताल की जाएगी और इस बार सिर्फ भरोसे या आश्वासन पर वे पीछे नहीं हटेंगे। चेंबर निर्माण की लंबे समय से लंबित मांग को लेकर अधिवक्ताओं का कहना है कि अब उन्हें ठोस निर्णय चाहिए, इसलिए रजिस्ट्रार कार्यालयों को भी बंद कराने की तैयारी की जा रही है। इसी मुद्दे पर अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की, जहां सीएम ने उनकी बात सुनकर जिलाधिकारी को अधिवक्ताओं से वार्ता कर समाधान निकालने के निर्देश दिए। डीएम सोमवार को अधिवक्ताओं से मुलाकात करेंगे, लेकिन अधिवक्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी बातचीत या आश्वासन के बाद भी वे हड़ताल समाप्त करने के लिए तैयार नहीं हैं और जब तक लिखित रूप में ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन और सख्त होता जाएगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment