नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट करते हुए उत्तराखंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की, जिसमें सबसे प्रमुख मांग देहरादून स्थित एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच को यथावत रखने की थी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि यह ब्रांच लंबे समय से बिना किसी व्यवधान और उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के साथ देहरादून में संचालित हो रही है, इसलिए इसके स्थानांतरण से न सिर्फ कार्यक्षमता प्रभावित होगी बल्कि स्थानीय स्तर पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने रक्षा मंत्री को अवगत कराया कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों, सुरक्षा जरूरतों और रक्षा प्रतिष्ठानों की संवेदनशीलता को देखते हुए यह ब्रांच देहरादून में ही सबसे उपयुक्त है। मुलाकात के दौरान धामी ने राज्य के सैनिक कल्याण, पर्वतीय क्षेत्रों में रक्षा ढांचे के सुदृढ़ीकरण, पूर्व सैनिकों के लिए सुविधाओं के विस्तार, और सीमांत जिलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से जुड़े अन्य मुद्दे भी रखे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की संयुक्त पहल से उत्तराखंड की सामरिक और प्रशासनिक जरूरतों को और बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकता है। वहीं रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री की बातों पर सकारात्मक रुख दिखाया और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुलाकात को उत्तराखंड के हितों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
