उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की सहकारी निरीक्षक व सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा रविवार को अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई, जहां मजिस्ट्रेट खुद प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं लेकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे और केंद्रों पर गेट से ही कड़ी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को बायोमीट्रिक सत्यापन के जरिए परीक्षा कक्ष तक भेजा गया। स्नातक स्तरीय पेपर लीक कांड के बाद आयोग की यह पहली परीक्षा थी, इसलिए देहरादून और नैनीताल जिलों के 26 केंद्रों पर सख्ती और सतर्कता दोनों उच्चतम स्तर पर रखी गई थीं। कुल 13079 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 8651 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया, जबकि परीक्षा में मात्र 6505 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इस प्रकार पंजीकृत अभ्यर्थियों के मुकाबले केवल लगभग 50 प्रतिशत और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने वालों में से 75.19 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिसे आयोग ने परीक्षा की पारदर्शिता और सख्त सुरक्षा का परिणाम बताया।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
