नोएडा में प्रदूषण चरम पर, सेक्टर-168 में कूड़े में लगी आग से AQI 700 पार

नोएडा में रविवार को प्रदूषण की मोटी धुंध छाई रही और शहर की एयर क्वालिटी गंभीर स्थिति में पहुंच गई, जहां नोएडा का AQI 418 और ग्रेटर नोएडा का 401 रिकॉर्ड किया गया, जबकि सेक्टर-168 में हालात बेहद खतरनाक रहे क्योंकि सनवर्ल्ड एरिस्टा के पास डंपिंग यार्ड में पिछले एक हफ्ते से कूड़े के ढेर में लगातार आग लगाई जा रही है, जिससे यहां AQI 712 से भी ऊपर चला गया और लोगों को घर से निकलने से पहले हवा की गुणवत्ता चेक करनी पड़ रही है। लगातार उठते धुएं की शिकायतों के बाद हेल्थ इंस्पेक्टर वी.के. हरीश ने रविवार को मौके का निरीक्षण किया, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि डंपिंग यार्ड की वजह से रोज़ाना कूड़े के ट्रक खाली किए जाते हैं और कोई न कोई उसमें आग लगा देता है, जिससे पूरे दिन जहरीला धुआं उठता रहता है। इसके कारण लोग बिना मास्क बाहर नहीं जा पा रहे, बच्चों को पार्क जाने से रोका जा रहा है, और इलाके में सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हफ्ते में दो बार कूड़े में आग लगना आम बात हो गई है, जिससे सेक्टर-168 में रहना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment