काशीपुर। नेटबॉल एसोसिएशन उधमसिंह नगर के तत्वावधान में जिला स्तरीय बालक-बालिकाओं का चयन किया गया। जिसमें 32 बालक एवं 21 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। नेटबॉल में कैंप के लिए चयनित बालक एवं बालिकाओं को पांच दिवसीय कैंप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कैंप औरिशन स्कूल ढकिया में चलेगा। इस कैंप के लिए बालक वर्ग में तोहित सैफी, अर्शदीप सिंह, सावेद आलम, हरमन सिंह लूथरा, वरदान भारद्वाज, आदिल अहमद, प्रयागराज, वेदांक अर्जुन, दिव्यांश नेगी, प्रथम चौहान, प्रियांशु प्रयाक शर्मा, अनुज यादव, हर्ष यादव, विक्रांत, राजीव शंकर तिवारी एवं बालिका वर्ग में श्रेया रावत, श्रेया रिऽाडी, गौरी डंगवाल, आकर्षित, कनिष्का, मिहिका, आरिशबा, समृद्धि, श्रेया, तेजस्वी, अलीशा खान, दृष्टि रावत, वान्या मिश्रा आदि का चयन किया गया। नेटबॉल उधमसिंह नगर के सेक्रेटरी अमित धिल्डियाल ने बताया कि कैंप में चयनित बालक एवं बालिकाएं आज 24 नवंबर से औरिशन स्कूल में कैंप में शामिल होगे और कैंप के पश्चात 28 तारीख से फाइनल लिस्ट जारी होगी। तत्पश्चात 29 नवंबर को जिला उधम सिंह नगर की टीम ब्लूमिंग बडस स्कूल ऋषिकेश में होने वाली सीनियर नेटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। नेटबॉल के अध्यक्ष राधेश्याम तिवारी जी द्वारा सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए अनुशासन में रहते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा गया। पांच दिवसीय कैंप श्री मनीष शर्मा जी द्वारा लिया जाएगा। इस कार्यक्रम में योगेश शिवहरे, संजय भारद्वाज, गौरव शर्मा, गोपाल बिष्ट आदि उपस्थित रहें।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
