देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इससे पहले पार्टी 89 में से 63 ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। पार्टी अब शेष नामों की घोषणा जल्द करने जा रही है।इस बीच, लगातार उठ रहे विरोध के स्वर के बावजूद उत्तरकाशी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान सदस्य दीपक बिजल्वाण ने शुक्रवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

उनके साथ चमोली से दौलत बिष्ट समेत कुल 11 निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल हुए। इस तरह उत्तरकाशी और चमोली में भाजपा को अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्णायक बढ़त मिल गई है।प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में सभी नव-शामिल सदस्यों को पार्टी का पटका पहनाकर औपचारिक रूप से भाजपा परिवार में स्वागत किया गया।भट्ट ने इस अवसर पर दावा किया कि यह जुड़ाव पार्टी की एकतरफा जीत का संकेत है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब तक 70 प्रतिशत से अधिक प्रधान और बीडीसी पदों पर जीत हासिल कर चुकी है। आने वाले दिनों में सभी ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर भी भाजपा का कब्जा होगा।उन्होंने कहा कि जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार — केंद्र, राज्य और पंचायत — को भरोसे के साथ समर्थन दिया है, और यह जीत विकास की राजनीति पर जनता की मुहर है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263