देहरादून l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 जून 2025 को लगातार 3 वर्ष 358 दिन की अवधि तक मुख्यमंत्री पद पर रहे, जिससे वे भाजपा शासित राज्य में अब तक के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं और राज्य के 25‑वर्ष के इतिहास में कांग्रेस के पंडित नारायण दत्त तिवारी (5 वर्ष 5 दिन) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीवीर चौहान ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को धामी द्वारा लागू किए गए कई जनहितकारी आदेशों से जोड़ा है, जिसमें राज्य में कड़ी एंटी‑कॉपींग कानून, भूमि सुधार, एंटी‑कन्वर्ज़न कानून, और उत्तराखंड में पहला यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना शामिल हैं ।धामी, जो 2021 में युवाओं को केंद्र में रखते हुए मुख्यमंत्री बने, उन्होंने तिहाड़ा हाईवे, युवाओं व महिलाओं के लिए रोजगार, और नैतिक प्रशासन की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं । उनके नेतृत्व में भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में 47 में से 70 सीटें जीतकर दूसरी पारी खेली, जो राज्य में किसी पार्टी द्वारा लगातार दूसरी बार सत्ता में बने रहने की पहली मिसाल बनी ।पिछले तीन वर्षों में धामी की कार्यशैली को राज्यवासियों ने लोकप्रियता के साथ स्वीकारा है — एक सर्वेक्षण में 51.1% लोगों ने उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्रियों में गिना, जिससे वे सिर्फ यूपी के योगी आदित्यनाथ से पीछे, लेकिन देश में शीर्ष तीन में दर्ज हुए । इन सब उपलब्धियों के आधार पर पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में न सिर्फ कार्यकाल की अवधि लंबी की, बल्कि प्रशासनिक दृढ़ता, सामाजिक सुधार और राजनीतिक स्थिरता के साथ एक नई मिसाल भी कायम की है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263