महापौर दीपक बाली ने कराई बाजपुर रोड पर इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य की शुरुआत

काशीपुर। काशीपुर की जनता को बेहद पछतावा है कि हमें पूर्व में ऐसा चेयमेन या महापौर क्यों नहीं मिला जिससे हमारा काशीपुर विकास की ओर अग्रसर होता। जनता यह बात किसी और के लिए नहीं अपने चहेते महापौर दीपक बाली के लिए बोल रही है । विकास की दूरगामी सोच इतनी छोटी उम्र में रखना किसी के बस की बात नहीं । यहां बता दें कि काशीपुर के विकास के लिए महापौर दीपक बाली बारीक से बारीक चीजों को ध्यान में रखते हुए काशीपुर को सुंदर व स्वच्छ जल भराव मुक्त करने के लिए आधी आधी रात तक खुद खड़े होकर कार्य कराते नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर काशीपुर का हर समुदाय का व्यक्ति उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते थक नहीं रहा है । यहां हर समुदाय का व्यक्ति का कहना है हमारे प्रदेश के मुखिया पुष्कर धामी का विशेष काशीपुर पर फोकस हे, वैसे तो हमारे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे प्रदेश के लिए गंभीर है और उन्होंने पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, बावजूद इसके काशीपुर को विकास के लिए जो खुले हाथों से धन आवंटन किया है उसको लेकर यहां का हर समुदाय का व्यक्ति उनका धन्यवाद करता है। जिस तरीके से महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री के समक्ष काशीपुर की ज्वलंत समस्याओं को रखते हुए काशीपुर के विकास के लिए धन आवंटन कराया है उसके लिए महापौर दीपक वाली भी बधाई के पात्र हैं । यहां बता दें कि महापौर दीपक बाली बारीक से बारीक चीजों पर ध्यान रखते है आज इसी क्रम में महापौर दीपक बाली ने आज यहां बाजपुर रोड पर ग्लोबल हॉस्पिटल से लेकर मैनर होटल तक सड़क के दोनोंओर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत वायु प्रदूषण सुधार योजना के अंतर्गत इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य की शुरुआत की। 90 लाख रुपए की लागत से होने वाले इस कार्य के होने से न सिर्फ वायु प्रदूषण कम होगा बल्कि सड़क चौड़ी होने से यातायात व्यवस्था भी ठीक होगी और दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी।। इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शुभारंभ करते हुए महापौर ने कहा कि अन्य सड़कों पर भी यह कार्य कराया जाएगा। आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए महापौर दीपक बाली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका जुनून है की वह काशीपुर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए कटिबंध है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हर समुदाय का व्यक्ति उनके कार्यों से संतुष्ट है इससे बड़ी बात उनके लिए कोई और नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि मैं काशीपुर का बेटा हूं और काशीपुर के विकास के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि काशीपुर की दिशा व दशा वह अवश्य बदलेंगे। जिस तरीके से काशीपुर की जनता ने उन पर विश्वास जताया है वह विश्वास उनका कभी खराब नहीं जाएगा, उसके लिए वह उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि काशीपुर की लगभग सैकड़ो सड़कों का शिलान्यास अभी तक उनके द्वारा किया जा चुका है, जिनको अक्टूबर माह तक धरातल पर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां जहां भी ड्रेनिग सिस्टम खराब है और जल निकासी में बाधा उत्पन्न करता है वह उसे बारीक से बारीक नाली और नालों का पानी निकासी को लेकर खुदान कराकर दुरुस्त करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगली बरसात तक उनका प्रयास रहेगा की एक बूंद पानी भी काशीपुर में न ठहरे उसके लिए वह रात रात भर कार्य कराकर काशीपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए तत्पर हैं। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्टेडियम पर बन रहे ओवर ब्रिज पर काफी समय से पड़ी मिट्टी और राख से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसके विषय में वह संबंधित अधिकारियों से वार्ताकर उसका भी समाधान जल्द ही कराएंगे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment