काशीपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिला वेटलिफ्रिटंग लीग की शुरुआत टीम रॉबर्ट वाड्रा एवं उत्तराखड वेटलिफ्रिटंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव चौधरी मिंटू ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस लीग को कराने का महत्व लड़कियों ओर ग्रामीणों में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। यह लीग उत्तराखड के सभी तहसीलों ओर ब्लॉकों में कराई जा रही है। इसमें मोनिका पाल बेस्ट लिफ्रटर बनी। वहीं राजीव चौधरी को वर्ड स्ट्रेंथ लिफ्रिटंग वर्ल्ड चैंपियनशिप थाईलैंड में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर विभिन्न खेल एसोसिएशन ओर खेल प्रेमियों ने स्वागत कर सम्मानित किया। इसके अलावा पीरूमदारा स्थित जेएसआर स्पेशल स्कूल में वर्ड चैंपियन लिफ्रटर राजीव चौधरी ने टीम रॉबर्ट वाड्रा की तरह से कारगिल दिवस पर स्कूली बच्चों के साथ मनाया ओर उनकी जरूरी समान भेंट किया। उनके साथ शिवतेज सिंह, हरजिंदर सिंह, बिट्टू राजपूत, हरमन सिंह आदि मौजदू रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263