बाजपुर विधानसभा करे पुकार पंकज कुमार मोनू अबकी बार

बाजपुर। अभी हाल ही में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीते पंकज कुमार मोनू ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वह नि: स्वार्थ होकर जनता की सेवा करते आए हैं , एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता श्री पंकज कुमार मोनू ने बताया कि वह वर्ष 2014 से 2019 तक एस्कॉर्ट फॉर्म कुंडेश्वरी से प्रधान बने और उन्होंने ग्राम प्रधान पद पर रहते हुए गांव की कायाकल्प करने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ी। यहां बता दे की पंकज कुमार मोनू ईमानदार, कर्मठ व जुझारू नेता है, उनका जज्बा हमेशा क्षेत्र का विकास करने का रहता है। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रधानी के दौरान उनके गांव को वर्ष 2016 में ग्राम श्री अवार्ड का प्रथम पुरस्कार पूर्व में रहे मंत्री प्रसाद मैथानी द्वारा उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी कार्यालय में देखकर नवाजा गया था। आज युवा नेता पंकज कुमार मोनू एसी 64 विधानसभा बाजपुर से विधायक की जबरदस्त दावेदारी ठोक चुके हैं और इस बार माना जा रहा है की पंकज कुमार मोनू को जनता जनार्दन एसी 64 विधानसभा बाजपुर से विधायक बनाने को आतुर बैठी है । जनता का नारा है बाजपुर विधानसभा करे पुकार पंकज मोनू अबकी बार। इस बार एससी 64 बाजपुर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी पंकज कुमार मोनू माने जा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में श्री मोनू ने कहा कि वह हमेशा विकास की ओर अग्रसर रहते हैं, उन्होंने हमेशा से ही विकास परक सोच रखी है, उन्होंने बताया कि वह बाजपुर विधानसभा से विधायक के लिए संभावित सबसे मजबूत दावेदारों में से एक माने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस बार वह बाजपुर से विधायक बनते हैं तो यहां की जितनी भी मूलभूत समस्याएं हैं उसका निस्तारण करने में उनकी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि उनको राजनीति का पूर्ण अनुभव है और किस तरीके से जनता जनार्दन को सरकार की योजनाएं उनके घर तक पहुंचाई जाएं उसका भी उन्हें पूर्ण ज्ञान है। 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए पंकज कुमार मोनू ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment