पत्रकारिता के सबसे वयोवृद्व स्तम्भ अनिरूद्व निझावन के स्वास्थ्य लाभ की कामना की

काशीपुर। उत्तराखड के कुमॉऊ मण्डल के काशीपुर मे हिंदी पत्रकारिता के सबसे वयोवृद्व स्तम्भ सांध्य दैनिक दशानन के सम्पादक अनिरूद्व निझावन के अस्वस्थ होने पर एनयूजे-आई नगराध्यक्ष डॉ- जफर सैफी व महिला उपाध्यक्ष रूबीना सैफी के द्वारा उनके निवास पर उनसे मूलाकात करके कुशलक्षेम जानी व ईश्वर से उनके स्वास्थलाभ की कामना की। विगत दिनो श्री निझावन का स्वास्थ अधिक खराब होने पर परिजन उन्हे पीजीआई चण्डीगढ़ ले गये जहॉ चिकित्सको की अथक मेहनत के उपरांत उनको स्वास्थलाभ मिला तो परिजन उन्हे उनके पैतृक निवास ग्राम फसियापुरा, अलीगंज रोड, काशीपुर ले आये जहॉ उनकी कुशलक्षेम जानने वाले उनके शुभचिंतको का तांता लगा हुआ है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के रामनगर नगराध्यक्ष डॉ- जफर सैफी व महिला उपाध्यक्ष व पूर्व सभासद श्रीमती रूबीना सैफी ने श्री निझावन के निवास पर उनसे मुलाकात की व ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की। इस मौके पर श्री निझावन की धर्मपत्नी श्रीमती नीता निझावन, ज्येष्ठ पुत्र सिद्वार्थ निझावन (सन्नी), भाजपा नेता नीरज चन्द्रा आदि मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment